PM Kisan eKYC : || किसानों को अगले हफ्ते मिल सकती है 11वीं किस्त पर पहले पूरा कर लें यह जरूरी काम
Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment : किसानों के लाभ के लिए सरकार कई योजनाएँ लेकर आती है लेकिन समय पर सही जानकारी ना मिलने के कारण कई किसान लाभ लेने से चूक जाते है सरकार जल्द ही पियम किसान योजना के तहत किसानों के खाते मे पैसे जमा करवाने वाली है इस योजना मे रेजिस्टर्ड किसानो को हर साल सरकार 3 किस्तों मे 2 हजार रूपाय का लाभ देती है ।
बिना ई - केवा ई सी के नहीं मिलेगा पैसा -
अभी तक 10 किस्तें पूरी हो चुकी है और 11वी किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते मे आ सकती है अगर आपने किसी भी किस्त का लाभ नहीं उठाया है तो इस बार आप पैसे लेने से न चूकें पैसा लेने के लिया आपको समय से पहले कुछ जरूरी चिजे कजनी पड़ेंगी जिसमें सबसे अहम है अपनी ई -केवाईसी करवाना ।
31 मार्च ई - केवाईसी की अनरीम तारीख -
गौतमबुध नगर जिले मे पीएम किसान योजना मे ई -केवाईसी की डेडलीन 25 मार्च तक दी गई है वहीं देश के दूसरे हिस्सो मे ई केवाईसी की अंतिम तारीख 31 मार्च तय की गई है याइसे मे आपको यह जरुरी काम आज ही करवा लेना चाहिए आइये सबसे पहले जानते है ई - केवाईसी कैसे करवाएँ ।
ऐसे करवाएँ अपनी केवाइसी -
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वैबसाइट e-KYC click now पर जाना होगा । PM kisan Home
अब आपको स्क्रीन पर दाई ओर फरमार्स कारनार का टैब मिलेगा जिसमे सबसे ऊपर eKYC लिखा होगा अब आपको उस पर क्लिक करना है ।
उसके बाद आप कॉलम मे अपना आधार कार्ड नुमबर डालेंगे फिर अपना फोन नंबर डालेंगे जो आपके आधार से लिंक हो
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक otp आएगा जिसको दर्ज करते ही आपकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।
3 साल से मिल रहा है किसानो को लाभ -
इस योजना को 24 फरवरी 20019 मे लांच किया था इस योजना का लाभ उठाते हुये किसानो को 3 साल से ज्यादा हो चुके है और अब तक करोड़ो किसानो को योजना से लाभ मिल चुका है 10 वी किस्त का पैसा 01 जनवरी 2022 को किसानो के खाते मे ट्रांसफर किया गया था अब सभी को 11 वी किस्त का इंतजार है लेकिन याद रहे पहले केवाइसी कराना न भूले
धन्यवाद
***